आजकल के बहुत से समाचार पत्र या समाचार चैनल दोषों का पर्दाफ़ाश कर रहे हैं। इस प्रकार के समाचारों और कार्यक्रमों की सार्थकता पर तर्क सहित विचार लिखिए?

 3. आजकल के बहुत से समाचार पत्र या समाचार चैनल दोषों का पर्दाफ़ाश कर रहे हैं। इस प्रकार के समाचारों और कार्यक्रमों की सार्थकता पर तर्क सहित विचार लिखिए?


उत्तर:- आजकल के बहुत से समाचार पत्र या समाचार चैनल दोपों का पर्दाफ़ाश कर रहे हैं। इस प्रकार के पर्दाफाश से व्यक्ति समाज में व्याप्त बुराइयों से, अपने आस-पास के वातावरण तथा लोगों से अवगत हो जाते हैं और इसके कारण समाज में जागरूकता भी आती है। समाज समय रहते ही सचेत और सावधान हो जाता है पर ये तभी सार्थक हैं जब इनमें सच्चाई, ईमानदारी और जनकल्याण की कामना हो। यदि इनमें किसी प्रकार का स्वार्थ यथा- अपनी टी आर पी बढ़ाना, चैनल को प्रसिद्ध करना या धन कमाना आदि हो तो इन कार्यक्रमों की कोई सार्थकता नहीं हैं।