नमक,सिख वीवी को देखकर सफ़िया हेरान क्यों रह गई ?

- नमक


गद्यांश आधारित वहुविकल्पीय प्रश्न:

उन सिख बीवी को देखकर सफ़िया हेटान रह गई थी, किस कदर वह उसकी माँ से मिलती थी। वही भाटी भरकम जिस्म, छोटी-छोटी चमकदार आँखें, जिनमें नेकी, मुहव्वत और रहमदिली की रोशनी जगमगाया करती थी। चेहटा जेसे कोई खुली हुई किताव वैसा ही वाटीक मलमल का दुपट्टा जेसा उसकी अम्मा मुहर्रम में ओढ़ा करती थीं।

जब सफ़िया ने कई बार उनकी ओर मुहव्वत से देखा तो उन्होंने भी उसके वारे में घर की बहू से पूछा। उन्हें बताया गया कि वे मुसलमान है। कल ही सुवह लाहोर जा रही हैं, अपने भाइयों से मिलने, जिन्हें इन्होंने कई साल से नहीं देखा। लाहोर का नाम सुनकर वे उठकर सफ़िया के पास आ वेठीं ओर उसे बताने लगी कि उनका लाहोट कितना प्यारा शहर है। वहां के लोग कैसे खूबसूरत होते हैं, उम्दा खाने ओर नफ़ीस कपड़ों के शोकीन, सेर-सपाटे के रसिया, ज़िंदादिली की तस्वीर।


प्रश्न 1 सिख वीवी को देखकर सफ़िया हेरान क्यों रह गई ?

(i) क्योंकि वह उसकी माँ के जेसी दिखती थी
(ii) क्योंकि वह पाकिस्तानी महिला
(iii) क्योकि वह हिंदू महिला थी
(iv) क्योंकि वह उनसे काफी समय वाद मिली थी