कीर्तन समाप्ति पर सफ़िया के पूछने पर सिख वीवी ने क्या उपहार लाने के लिए कहा ? इससे उनकी किस विशेषता का पता चलता है ?
- Get link
- X
- Other Apps
प्रश्न.18 कीर्तन समाप्ति पर सफ़िया के पूछने पर सिख वीवी ने क्या उपहार लाने के लिए कहा ? इससे उनकी किस विशेषता का पता चलता है ?
उत्तर- सफ़िया से सिख वीवी ने उपहार के रूप में लाहोर से लाहोरी नमक लाने के लिए कहा था, क्योंकि वह भावनात्मक रूप से लाहोट से जुड़ी हुई थीं ओर वह वर्ष 1947 के उस राजनेतिक भारत-पाकिस्तान के विभाजन से खुश नहीं थीं। वह इस राजनीतिक वाध्यता के कारण ही अपने रिश्तेदारों से अलग-थलग थीं। लाहोर को ही वह अपना वतन मानती थीं तथा वहाँ से लगाव के कारण ही वहाँ का नमक चाहती थीं। वैसे भी नमक वफादारी का सूचक होता है, जो सिख वीवी ने लाहोर का खाया था।
- Get link
- X
- Other Apps