- Get link
- X
- Other Apps
प्रश्न 11 नमक की पुड़िया' ले जाने के संबंध में सफ़िया के मन में क्या द्वंद्व था ?
उत्तर- नमक की पुड़िया को वह चोटी से छिपाकर हिंदुस्तान ले जाए या कस्टम वालों को कहकर उन्हें दिखाकर ले जाए, यही द्वंद्व उनके मन में चल रहा था। पहले वह नमक की पुड़िया अपने दोस्त के द्वारा उपहारस्वरूप दी गई कीनुओं की टोकरी में रख देती है, क्योंकि उसने सोचा था कि इस पर किसी की निगाह नहीं जाएगी। परंतु, जब हिंदुस्तान जाने के लिए कस्टम अधिकारी द्वारा उसके सामान की जाँच की जाने लगी, तव उसने अचानक फैसला किया कि वह किसी भी कारण से मोहव्वत का यह उपचार चोटी से नहीं ले जाएगी ओर वह कस्टम अधिकारी को सही जानकारी देगी ओर साफिया ने ऐसा ही किया।
- Get link
- X
- Other Apps