सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

 1. सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से क्यों मना कर दिया?

उत्तर:- सफ़िया अपने घरवालों से मिलने के लिए लाहौर गई थी तब वहाँ से लौटते हुए सौगात के रूप में सिख बीवी के लिए उनकी इच्छानुसार नमक लाने के लिए भाई से सहयोग माँगा किन्तु सफ़िया के भाई ने नमक की पुड़िया ले जाने से निम्न कारणों से मना किया

हिन्दुस्तान में नमक की कोई कमी नहीं है।

कस्टम के किसी अधिकारी ने पकड़ लिया तो वे उनके सारे सामान की चिंदी चिंदी कर देंगे और इससे उनकी बदनामी के साथ देश का नाम भी वदनाम होगा।

पाकिस्तान के कानून के हिसाब से नमक के आयात पर प्रतिबंध था। ऐसा करना गैरकानूनी था।