भारत-पाक के वर्तमान संबंधों को देखते हुए नमक कहानी के संदेश की समीक्षा कीजिए।

 प्रश्न. 20 भारत-पाक के वर्तमान संबंधों को देखते हुए नमक कहानी के संदेश की समीक्षा कीजिए।


उत्तर- ' नमक' कहानी की मूल संवेदना लोगों के दिलों में वसी हुई है। राजनेतिक तथा सत्ता लोलुपता ने मानचित्र पर एक लकीर खींचकर देश को दो भागों में तो वाँट दिया है, परंतु अंतर्मन का विभाजन नहीं हो पाया। राजनेतिक यथार्थ ने देश की पहचान वदल दी है, परंतु यह उनका हार्दिक यथार्थ नहीं वन पाया। जनता के दिल न आज तक वॅटे हैं और न ही वॅटेंगे। मानचित्र पर खींची गई लकीट लोगों के दिलों को नहीं वॉट सकती, यही नमक कहानी का मूल संदेश है।