मानचित्र पर एक लकीर खींच देने भर से ज़मीन और जनता वॅट नहीं जाती " उचित तर्कों व उदाहरणों के ज़टिए इसकी पुष्टि करें।

 प्रश्न. 21" मानचित्र पर एक लकीर खींच देने भर से ज़मीन और जनता वॅट नहीं जाती " उचित तर्कों व उदाहरणों के ज़टिए इसकी पुष्टि करें।


उत्तर- 'नमक कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन के वाद सीमा के दोनों तरफ़ के विस्थापित लोगों के दिलों को टटोलती कहानी है। लोगों का धार्मिक आधार पर वॅटवाटा तो कर दिया गया, पर लोगों के मन की भावनाएँ पृथक् न हो पाई। जनता का लगाव मूल स्थान से वना ही रहता है। पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी तथा भारतीय कस्टम अधिकारी क्रमशः देहली तथा ढाका को आज भी अपना वतन मानते हैं। अतः यह स्पष्ट हो जाता है कि मानचित्र पर एक लकीर खींच देने भर से संस्कृति और जनता नहीं वॅट जाती।