- यह सबसे कठिन समय नहीं -

 आठवीं - हिंदी - यह सबसे कठिन समय नहीं -



नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं! अभी भी दवा है चिड़िया की चोंच में तिनका और वह उड़ने की तैयारी में है! अभी भी झरती हुई पत्ती थामने को बैठा है हाथ एक


भावार्थ

इस कविता में कवि ने विषम परिस्थितियों में भी हार न मानने का संदेश दिया है। कहा जाता है कि जब सारे रास्ते बंद हो गये से लगते हैं तब भी कोई न कोई रास्ता बचा रहता है। इस कविता में कवि ने साधारण से उदाहरणों से यह बताने की कोशिश की है कि उम्मीद की किरण हमेशा वची रहती है। भयंकर तूफान के बाद की तबाही के बाद भी चिड़िया इतना हिम्मत करती है कि तिनके को चोंच में दबाकर उड़ जाती है ताकि नये सिरे से अपना घोसला बना सके। पतझड़ के बाद भी ऐसा नहीं है कि जंगल खाली हो गया है। अभी भी कोई न कोई है जो झरती हुई पत्ती को उठाकर उसमें कुछ उपयोगिता तलाश लेगा।