फिर पलकों से कुछ सितारे टूटकर दूधिया आँचल में समा जाते हैं।

 9. समझाइए तो जरा

9.1. फिर पलकों से कुछ सितारे टूटकर दूधिया आँचल में समा जाते हैं।

उत्तर:- लाहौर की बातचीत करते हुए सिख वीवी इतनी भावुक हो उठी कि वतन की याद आते ही उनकी आँखों से ऑसू निकलकर उनके सफ़ेद मलमल के दुपट्टे पर टपक पड़े और लुप्त हो गए।


9.2. किसका वतन कहाँ है वह जो कस्टम के इस तरफ़ है या उस तरफ़ ।


उत्तर:- भारत लौटते समय सफ़िया अमृतसर के पुल पर चढ़ती हुई यह सोच रही है कि पाक कस्टम अफसर दिल्ली को तथा भारतीय कस्टम अफसर ढाका को अपना वतन बताता है जबकि ये दोनों ही अलग देशों में रहते हैं। इनके मन अपनी-अपनी जन्मभूमि की यादों में डूवे हैं पर उनका कार्यक्षेत्र व निवास कहीं और है। उनमें कहीं कोई सामंजस्य नहीं है।