सफ़िया के दोस्त ने कीनू की टोकरी देते समय यह क्यों कहा कि "यह हिंदुस्तान पाकिस्तान की एकता का मेवा है ?

 प्रश्न.15 सफ़िया के दोस्त ने कीनू की टोकरी देते समय यह क्यों कहा कि "यह हिंदुस्तान पाकिस्तान की

एकता का मेवा है ? "

उत्तर- संतरा व माल्टा दो फलों को मिलाकर एक नया फल कीनू पेदा किया जाता है। संतरा भारतीय परिवेश का फल हे ओर माल्टा पाकिस्तानी परिवेश का।

इन दोनों फलों से उत्पन्न फल कीनू माल्टे की ही तरह मीठा ओर रंगीन होता है तथा संतरे की तरह नाज़ुक होता है। अतः सफ़िया के दोस्त ने ठीक ही कहा कि कीनू हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान की एकता का मेवा है।