सफ़िया को क्या महसूस हुआ, जब उसने नमक को कीनू की टोकरी में रख दिया ?

 प्रश्न. 14 सफ़िया को क्या महसूस हुआ, जब उसने नमक को कीनू की टोकरी में रख दिया ?

उत्तर- नमक को कीनू की टोकरी में रख देने के वाद सफ़िया को लगा कि उसने अपने किसी प्यारे को कद्र की गहराई में उतार दिया है। नमक की पुड़िया को विना छुपाए ले जाना संभव न था, क्योंकि पाकिस्तान में नमक का विदेशी व्यापार गेट-कानूनी है।