अपने पुलिस भाई की सलाह सुनते ही सफ़िया के ऊपर क्या असर हुआ ?

 प्रश्न. 17 अपने पुलिस भाई की सलाह सुनते ही सफ़िया के ऊपर क्या असर हुआ ?


उत्तर- सफ़िया के भाई पुलिस में नौकरी करते थे। उन्हें कानून की पूरी जानकारी थी। वह जानते थे कि नमक को पाकिस्तान से ले जाना कानूनन जुर्म माना जाता है। अतः जेसे ही कस्टम के अधिकारी नमक को सामान में पाएँगे, तो वे भड़ककर सारे सामान के टुकड़े-टुकड़े करके जाँचेंगे कि कोई अन्य गैर-कानूनी सामान तो नहीं है। इससे जो वदनामी होगी, सो अलग। अतः सफ़िया गुस्से से झुंझला उठी और अपने भाई को कहने लगी कि, "क्या में चोटी से नमक ले जाऊँगी, में तो उन्हें दिखाकर, बताकर ले जाऊँगी। कोई चोटी नहीं करूँगी।"