नमक कहानी के किसी ऐसे मार्मिक प्रसंग का सकारण उल्लेख कीजिए जिसने आपके दिल को छुआ है।

 प्रश्न. 19 नमक कहानी के किसी ऐसे मार्मिक प्रसंग का सकारण उल्लेख कीजिए जिसने आपके दिल को छुआ है।


उत्तर- नमक कहानी में जब कस्टम अधिकारी नमक की पुड़िया को स्वयं लपेट कर उसे सफ़िया के वेग में रखता है तथा उसे देते हुए कहता है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों को मेरा सलाम कहिएगा और उन ख़ातून को नमक देते हुए कहिएगा कि लाहोर अभी तक उनका वतन है और देहली मेटा, वाकी सब रफ़्ता-रफ़्ता ठीक हो जाएगा, तो यह प्रसंग मन को अनायास ही छू लेता है।