उस कथा का आखिरी हिस्सा जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से दुनिया के तमाम बच्चों को अभी आती है एक वस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से लाएगी बचे हुए लोगों की खबर

 अभी कहा जाता है

उस कथा का आखिरी हिस्सा जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से दुनिया के तमाम बच्चों को अभी आती है एक वस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से लाएगी बचे हुए लोगों की खबर! नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।


जब लगता है कि सबकुछ खत्म होने वाला है तो वह वक्त किसी कहानी या सिनेमा के क्लाइमैक्स की तरह होता है। यही वह समय होता है जब किसी कहानी का आखिरी हिस्सा वयाँ किया जाता है। जब लगता है कि खलनायक सवको परास्त करके एक विजयी अट्टहास लगायेगा तभी नायक एक झटके में वाजी पलट देता है और बुराई पर अच्छाई की विजय होती है। इसलिए हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। कहा जाता है कि हर काली रात के बाद सवेरा ही होता है।